Thursday, October 7, 2010

kya bebo ban saktee hain ek acchee stepmom

लव बिर्ड्स सैफ अली और करीना के बीच आयी दरार
क्या सैफ अली खान की प्रेमिका करीना कपूर सैफ के बच्चों से जमा पाएंगी ताल मेल (सैफ-बेबो). फ़िल्मी ज़िन्दगी में पिता की प्रेमिका की भूमिका निभाने वाली करीना क्या असल ज़िंदगी में ले पाएंगी यह जिम्मा. सैफ जिन्होंने तारा रम पम और थोडा प्यार थोडा माजिक जैसी पिक्चरों  में पिता का किरदार निभाया है, आज सोच रहे हैं की उनके बच्चों को किस किस्म के पालन पोषण  की ज़रुरत है. करीना के बर्ताव से त्रस्त  दोनों ने बच्चों के मामले पर झगडा किया और हाल ही में पता चला है की दोनों ने बात करना तक छोड़ दिया है. क्या बेबो फिर से सैफ और बच्चों का दिल जीत पाएंगी ? या फिर इश्क की सीमायें पार होती नज़र आ रही हैं.

No comments:

Post a Comment